रामपुर, नवम्बर 25 -- राष्ट्रीय गरीब कल्याण संघ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ग्राम पिपलिया मिश्र में गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस मनाया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुरु तेगबहादुर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। बैठक में पहुंचे संगठन के मुकेश कुमार उर्फ प्रेम नरेश वाल्मीकि ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु तेगबहादुर ने जो समाज के लिए योगदान दिया है वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमें उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिएं। उनका संगठन सभी धर्मों का सम्मान करता है। सभी धर्म पूजनीय हैं और हमें सभी का सम्मान करना चाहियें। बैठक में कुनाल राजीव, आकाश राजपूत, अमित राजपूत, सिद्धार्थ,समर नरेश, मोनिका देवी, रागिनी वाल्मीकि, रामा देवी, सरिता देवी आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...