कुशीनगर, दिसम्बर 16 -- कुशीनगर। एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा बाबू जगजीवन राम राष्ट्रीय प्रतिष्ठान सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से 18 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार को संत गुरु घासीदास की जयंती का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम एमएम एजुकेशन कॉलेज किन्नरपट्टी में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। जयंती समारोह में संत गुरु घासीदास के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने व सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने तथा सत्य, न्याय और समानता के मूल्यों को आत्मसात करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...