गोरखपुर, अगस्त 8 -- गोरखपुर। शहर के पैडलेगंज स्थित गुरूद्वारा गुरु सिंह सभा में आगामी 24 अगस्त को गुरु ग्रंथ साहिब का 421वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। 14 अगस्त से ही गुरुद्वारे में धार्मिक आयोजन शुरू हो जाएंगे जिसकी संपूर्णता 24 अगस्त को सुबह 10 बजे होगी। गुरुद्वारा पैडलेगंज के सेवादार गुरमीत सिंह से मिली जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को शाम के कार्यक्रम में बच्चों की ओर से विशेष कार्यक्रम व भजन-कीर्तन किए जाएंगे। 23 और 24 अगस्त को मुख्य दीवान में पंजाब और उत्तराखंड से आ रहे रागी जत्थों की ओर से गुरबाणी कीर्तन गायन कर गुरु साहिब का यश गुणगान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...