आजमगढ़, जुलाई 11 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया। जिले के विभिन्न आश्रम, मंदिरों, संस्कृत विद्यालयों और मठों पर अनुष्ठान एवं गुरु पूजन कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। भक्तों ने गुरुओं की पूजा-अर्चना की और गुरु दक्षिणा भेंट कर उनसे अपनी कुशलता का आशीर्वाद लिया। सगड़ी संवाददाता के अनुसार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रजादेपुर स्थित श्री संन्यासी संस्कृत महाविद्यालय एवं मठ पर अखंड रामायण पाठ के बाद वैदिक मंत्रों से मठाधीश राम सागर भारती ने पुरोहित ओंकारनाथ तिवारी से हवन-पूजन कराया। वैदिक रीतियों से दिवंगत गुरुओं की प्रतिमाओं को अभिसिंचित किया। जयकारे के बीच मठाधीश रामसागर भारती को पीठ पर बैठाया गया। शिष्यों ने श्रद्धा भाव से गुरु का पूजन कर चरण वंदन किया और ज्ञान, सेवा व संस्कार...