प्रयागराज, जुलाई 10 -- झूंसी। क्षेत्र के आश्रम व मठों में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा उत्साह के साथ मनाया गया। शिवगंगा आश्रम में पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के शिष्यों ने श्रद्धा भक्ति से उनके चित्र का पूजन किया। इस अवसर पर अखंड श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन कर 101 बार हनुमान चलीसा का पाठ किया गया, इसके बाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संकीर्तन भवन धार्मिक न्यास ट्रस्ट झूंसी में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री प्रभुदत्त ब्रम्हचारी की प्रतिमा का षोडशोपचार पूजन ट्रस्ट के मंत्री रजनी मेहरोत्रा एवं महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ देवदत्त मुद्गल ने किया। साथ ही साथ राजराजेश्वरी माता, गंगोली शिवाला के महंत सुशील दास त्यागी, जबलपुर से आए महादेव पचौरी, सेंट्रल एकेडमी के निदेशक एसके तिवारी, डॉ विजयानंद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...