बागपत, जुलाई 14 -- बड़ौत। नगर के कौशल भवन सभागार में रविवार को धर्म सभा आयोजित की गई। जिसमें संत 108 नयन सागर ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि आत्मा को परमात्मा बनाने की प्रक्रिया हमें पंचकल्याणक से सीखने को मिलती है। उन्होंने गुरु को इस दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ताकत बताते हुए कहा कि गुरु के ज्ञान को नापने का कोई पैमाना नहीं है और गुरु का स्थान सबसे बड़ा है। जहां माता-पिता शरीर का पालन-पोषण करते हैं, वहीं गुरु आत्मा का पोषण करते हैं। प्रवीण जैन, मनोज जैन, मनोज जैन संभव, पुनीत जैन, दिनेश जैन, अनुराग मोहन, पवन जैन, राकेश जैन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...