सहारनपुर, जुलाई 10 -- सरसावा अंबाला रोड स्थित युग चेतना केंद्र पर गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के बीच मनाया गया। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में चल रहे युग चेतना केंद्र पर सुरेश रोहिला ने भजनों के माध्यम से गुरु की महिमा का बखान किया। चेतना केंद्र के ट्रस्टी सुरेश शर्मा ने कहा गुरु वह है, जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर करता है। संजय शर्मा, चौधरी श्याम कुमार, प्रधान प्रदीप सैनी, अनूप सिंह, मास्टर मदन लाल सैनी, महेश शर्मा आदि मौजूद रहे। इसके अलावा अंबाला रोड स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में, सौराना स्थित मंदिर में बाबा बंसी वाले, मोहल्ला हजार स्थित दुर्गा मंदिर में गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के बीच मनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...