पीलीभीत, नवम्बर 27 -- अमरिया। बढ़ेपुरा भैंसाह गुरुद्वारा नानकसर में गुरु तेगबहादुर के दो दिवसीय शहीदी पर्व के अंतिम दिन बुधवार को हुए समागम में दूर दराज से आए संतों ने संगत का प्रवचन कर निहाल किया। इस मौके लंगर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन सुबह पंडाल में श्रीगुरू ग्रंथ साहिब दीवान सजाया गया। रागी जत्था भाई दिलबाग सिंह, कीर्तन वाचक भाई संतोक सिंह ने गुरु शब्द से जुड़ने की प्रेरणा की। संतबाबा नरेंद्र सिंह, संतबाबा बलविंदर सिंह नांदेड़ महाराष्ट्र हजूर साहिब वालों ने गुरु की महिमा का बखान करते हुए गुरु के बताए हुए मार्ग एवं उनके द्वारा दिए गए वचनों पर अटल रहने के लिए कहा। कहा कि जो लोग अपने महापुरुषों के बताए हुए मार्गों पर नहीं चलते हैं। वह लोग जीवन में कभी सफल नहीं हो पाते हैं। संतबाबा बलविंदर सिंह नांदेड़ महाराष्ट्र हजूर सा...