गंगापार, दिसम्बर 29 -- ब्लॉक मेजा के अंतर्गत स्थानीय प्राधिकारियों, ग्राम प्रधानों और अभिभावकों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण एवं कार्यशाला का आयोजन विष्णु वाटिका गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, निपुण भारत लक्ष्यों की प्राप्ति और तकनीकी युग में शिक्षकों की प्रासंगिकता पर चर्चा की गई। कार्यशाला के मुख्य अतिथि, राज्य विधि अधिकारी (समग्र शिक्षा) राजू यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने शिक्षकों को समय की महत्ता समझाई। उन्होंने कहा, यदि शिक्षक अपने समय का सही प्रबंधन करें, तो इसका सीधा सकारात्मक प्रभाव छात्रों और स्थानीय समुदाय पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संचालित सरकारी योजनाएं पहले से कहीं अधिक सुदृढ़ हैं और शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उ...