समस्तीपुर, मई 31 -- समस्तीपुर। शहर के मारवाड़ी बाजार स्थित गुरुद्वारा में सिखों के पांचवें गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। सुबह में ही साध संगत के द्वारा गुरुद्वारा साहिब में लगातार 40 दिन से किये जा रहे सुखमणि साहिब का पाठ संपन्न हुआ। अखण्ड पाठ की समाप्ति के साथ अरदास हुई। इस मौके पर सुरजीत सिंह, हरदमन सिंह ने शब्द कीर्तन करते हुए गुरु अर्जुन देव के जीवन चरित्र, उनकी शहादत पर प्रकाश डाला। परमजीत सिंह, तरविंदर सिंह, कमलजीत सिंह, रॉकी, हरजिंदर कौर, जसवीर कौर ने भी शब्द कीर्तन से सारी संगत का निहाल किया। इस मौके पर सुबह से ही गुरुद्वारा परिसर साहिब के बाहर ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई। श्रद्धालुओं व राहगीरों को श्रद्धा भाव से छबील पिलाई गई। इस कार्यक्रम में सभी धर्म के लोगों को गुरु का लंगर भी छकते देखा ग...