मेरठ, मई 31 -- मेरठ। दिल्ली रोड स्थित दशमेश नगर गुरुद्वारे में शुक्रवार को गुरु अरजनदेव का शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर, कीर्तन दरबार और लंगर का आयोजन किया गया। तेजवीर सिंह ने बताया कि गुरु अरजन देव जिन्हें सिख इतिहास का प्रथम शहीद कहा जाता है, ने 1606 ई. में मुगल अत्याचार के विरुद्ध शांतिपूर्वक बलिदान दिया। उनका बलिदान आज भी मानवता, धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। दोपहर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, संजीवनी ब्लड बैंक के डॉ. योगेश्वर गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। तेजबीर सिंह, डॉ. योगेश्वर गुप्ता, अवतार सिंह, इकबाल सिंह कथूरिया, राजा, प्रिंस, मोहित सेठी, जसप्रीत चड्ढा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...