मेरठ, नवम्बर 18 -- गुरुद्वारा कीर्तन गढ़ साहिब लेखा नगर में सोमवार को धन-धन गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी शताब्दी को समर्पित गुरुवाणी समागम हुआ। गुरुविन्दर सिंह ने रहिदास साहेब का पाठ किया। भाई हरजीत सिंह नीत दमदमी ने गुरु तेग बहादुर सिमरिये शब्द से शुरुआत कर संगत को निहाल किया। भाई जसपिंदर सिंह ने गुरुवाणी कीर्तन कर संगत को निहाल कर दिया। कीर्तन के बाद सभी ने गुरु का लंगर चखा। गुरविन्दर सिंह, अजय, संदीप तथा अमरजीत सिंह मुख्य सेवादार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...