लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- शारदा नगर रोड स्थित सरोज कृष्ण मॉडर्न स्कूल खंभार खेड़ा में प्रथम गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित प्रकाश उत्सव कार्यक्रम में बाबा गुरविंदर सिंह द्वारा उपस्थित श्रद्धालु,अतिथियों, अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं को गुरुवाणी का अमृत ज्ञान प्रदान किया गया। इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधन परिवार के शिवांशु रस्तोगी द्वारा सुकई पुरवा गुरुद्वारे से अपार श्रद्धा पूर्वक गुरुग्रंथ साहिब को विद्यालय के समागम स्थल तक लाया गया। प्रातः काल सुंदर कांड के सामूहिक पाठ उपरांत प्रारम्भ हुए गुरु नानक देव के 556 वें जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर बाबा जोगा सिंह, रंजीत सिंह, एडीएम न्यायिक अनिल कुमार, कृष्ण गोपाल रस्तोगी, शिवांशु रस्तोगी, अंशुल रस्तोगी, मयंक रस्तोगी, राम मोहन गुप्त, राघव तिवारी, असीम विक्रम सिंह, रवि सिंह "डंपी...