बेगुसराय, जुलाई 10 -- बरौनी। सत्संग विहार बरौनी में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रार्थना, भजन व कीर्तन के माध्यम से गुरु पूजन का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर ऋतिक मोहन राय ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर मनुष्य को जीवन में गुरु की आवश्यकता है। गुरु ही अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाकर सफल जीवन जीने का मार्ग बताते हैं। सुरेश राय, प्रवीण कुमार सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, अनिल राय, संजीव कुमार सिंह, अमित कुमार मिश्र सहित दर्जनों गुरु भाइयों ने अपने अपने गुरु के प्रति विचार को रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...