बेगुसराय, जुलाई 9 -- बरौनी। बरौनी शहरी व ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को मनाई जाने वाली गुरुपूर्णिमा की तैयारी शुरू हो गई है। मंदिरों के सेवक के मार्गदर्शन में श्रद्धालु उत्साह के साथ आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं। मंदिर परिसरों को सजाया संवारा गया है। बरौनी सत्संग मंदिर में गुरुपूर्णिमा को सत्संग का आयोजन किया गया है। साथ ही गुरुदीक्षा के साथ साथ भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...