बहराइच, जुलाई 14 -- विशेश्वरगंज, संवाददाता। विशेश्वरगंज स्टाप स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार को गायत्री परिवार की ओर से बाल संस्कार शाला में गुरुपूजन एवं युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ.मदन मोहन उपाध्याय ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को जरूरी सुझाव दिया तथा उनसे संवाद किया। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाली समस्याओं के सकारात्मक हल के बारे में बताया। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे शुरू करें इस पर चर्चा परिचर्चा की। कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के रवि मोहन शुक्ल ने किया। उन्होंने जीवन में गुरु के महत्व को बताते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य के जीवन चरित्र के बारे में बताया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के ब्लाक ...