रांची, अगस्त 10 -- रांची। गुरुनानक सेवक जत्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया रविवार को गुरुनानक भवन परिसर में किया गया। इसमें 14 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। गुरुनानक सेवक जत्था, गुरुद्वारा श्रीगुरु नानक सत्संग सभा के आयोजन में नागरमल मोदी सेवा सदन ब्लड बैंक का सहयोग रहा। ब्लड बैंक से डॉ शिखा, लक्ष्मी गुरुंग, सुनीता और गुरुनानक भवन कमेटी से नरेश पपनेजा तथा गुरुनानक सेवक जत्था से करण अरोड़ा, सूरज झंडई, जयंत मुंजाल उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...