गिरडीह, अप्रैल 25 -- गिरिडीह। स्टेशन रोड स्थित श्री गुरुनानक विद्यालय में गुरुवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय के सभी बच्चों, शिक्षक, शिक्षिका और अभिभावकों ने शिविर में भाग लिया और योग अभ्यास किया। शिविर में हरिद्वार से आए स्वामी रामदेव के प्रतिरूप युवा सन्यासी विश्वदेव के द्वारा सभी को योग अभ्यास कराया गया। इस दौरान बच्चों को योग से होनेवाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। स्वामी विश्वदेव ने कहा कि अगर बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से अपने आप को मजबूत और स्वस्थ रखना है तो उनको अपने जीवन में योग अभ्यास को जरूर शामिल करना चाहिए। अंत में उन्होंने सभी से प्रतिज्ञा भी कराई कि वो हर दिन अपने लिए एक घंटा योग के लिए जरूर निकालेंगे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्वपना कुमार ने कहा कि इतने बड़े योग गुरु का विद्यालय में आना और सभी ...