मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलमबाग चौक श्रीकीर्तनगढ़ गुरुद्वारा साहिब में रविवार को गुरुनानक देव महाराज का 556वां प्रकाश पर्व मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप कौर व सचिव सरदार चरण सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। डॉ. कुलदीप कौर ने बताया कि सुबह में सहज पाठ और मगहर माह पाठ हुआ। इसके बाद अरदास, फिर प्रसाद वितरण हुआ। उसके बाद गुरु का जसगायन किया गया। इसमें श्रीकीर्तनगढ़ गुरुद्वारा के उदय प्रताप सिंह, सिंधी गुरुद्वारा के ग्रंथी सुरमीत सिंह, सरदार चरण सिंह व गुरुप्रीत सिंह ने गायन प्रस्तुत किया। उसके बाद पटना साहिब से आए रागी जत्था भाई हरभजन सिंह और उनके साथियों ने शबद कीर्तन किया। वहीं, बेतिया गुरुद्वारा के ग्रंथी करमजीत सिंह ने गुरु का पाठ कराया। इसके बाद शाम तक गुरु क...