हापुड़, नवम्बर 5 -- सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी के तत्वाधान में समूह इलाके की संगत के सहयोग से जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश गुरु पर्व तहसील चौपला स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार में बड़ी श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया। श्री गुरूनानक दरबार में श्री अंखड पाठ साहिब का पाठ किया गया। सुख समृद्धि की अरदास कराई गई। इसके बाद अटूट लंगर का आयोजन किया गया। श्री अखण्ड पाठ साहिब जी की समाप्ति के बाद भाई ब्रह्मसिंह के रागी जत्थे ने गुरूवाणी का मनोहर कीर्तन कर संगतों को निहाल किया। श्री अमृतसर साहिब जी से आए ढाड़ी जत्थे ने सतगुरू श्री गुरू नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला। ज्ञानी बृजपाल सिंह जी प्रभारी उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ ने सभी संगत को शिरोमणि गुर...