हरिद्वार, दिसम्बर 24 -- गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गूजरी कौर की याद में शहीदी सप्ताह पंचपुरी के समस्त गुरुद्वारों में मनाया जा रहा है। सिंह सभा गुरुद्वारा ज्वालापुर, गोल गुरुद्वारा, सिंह सभा गुरुद्वारा ललतारौ पुल, निर्मल संतपुरा गुरुद्वारा, भेल गुरु नानक दरबार गुरुद्वारे में 21 से 28 दिसंबर तक रोजाना गुरुद्वारों में सुखमनी साहिब पाठ, जपजी साहिब और चौपाई साहिब के पाठ हो रहे हैं। साथ ही स्थानीय संगत द्वारा शब्द किया जा रहा है। इस दौरान कथावाचक शहीदी सप्ताह की कथा सुनाकर संगत को निहाल कर रहे हैं। निर्मल संतपुरा गुरुद्वारे में छोटे नेत्रहीन बच्चे वरिंदर सिंह ने शब्द गाकर सुनाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...