सीतापुर, नवम्बर 23 -- सिधौली। गुरु तेग बहादुर सिंह की 350 वीं शहादत शताब्दी पर रविवार को प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी कस्बे के गोविंदनगर स्थित गुरुद्वारे से चलकर हाइवे से तहसील मार्ग होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान सिख समाज के पुरुष, युवा, बच्चे और महिलाएं सभी शामिल हुए। इस मौके पर भजन-कीर्तन की मधुर धुनों के साथ नगर भ्रमण करते हुए धर्म ध्वजा अग्रसर रही। इस मौके पर समाजसेवी गुरचरन सिंह बग्गा ने बताया कि प्रभात फेरी के संपन्न होने के उपरांत विशाल लंगर का प्रशाद वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...