मथुरा, दिसम्बर 27 -- भाजपा कार्यकर्ताओं ने लालाराम मार्ग, मोहल्ला हरदेव गंज स्थित गुरुद्वारे में वीर बलिदान दिवस श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया। इस दौरान बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में मथुरा-वृंदावन के विधायक पूर्व ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादों ने अल्पायु में ही धर्म और देश की रक्षा के लिए जो सर्वोच्च बलिदान दिया, उसका उदाहरण इतिहास में विरल है। मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों ने बहुत कम उम्र में मातृभूमि और धर्म की रक्षा के लिए दुश्मनों का सामना किया और वीर बाल दिवस पर उनकी वीरता और बलिदान को नमन किया। पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु गोविंद सिंह महाराज क...