बस्ती, जून 30 -- छावनी। थानाक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर कॉलोनी रेड़वल में 61 दिवसीय समागम हुआ। यह समागम गुरु अर्जन देव बाबा बंदा सिंह बहादुर के शहीदी दिवस के उपलध्य में हुआ। यहां पर चार सहज पाठ की समाप्ति हुई। भजन मंडली संदीप शास्त्री ने शबद गायन किया। सिख संगत एवं आम जनमानस स्वयं को गुरु के चरणों में अर्पित कर माथा टेकने के साथ भजन कीर्तन में भाग लिया। गुरुद्वारे के व्यवस्थापक जत्थेदार बाबा मोहन सिंह ने सत्संग में सिक्खों के गुरुओं पर प्रकाश डाला। आयोजित कीर्तन दरबार में कीर्तन जत्थों ने भजन कीर्तन कराकर संगत का मन जीत लिया। इस अवसर पर वीरपुर, संग्रामपुर, जगदीशपुर, गोभिया, बर्दिया कुंवर, सेमरा गोकुलपुर आदि की भागीदारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...