प्रयागराज, नवम्बर 4 -- श्री गुरु नानक देव का 556वां प्रकाश वर्ष बुधवार को श्रद्धा, उल्लास से मनाया जाएगा। प्रकाशोत्सव की पूर्व संध्या पर श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा खुल्दाबाद में आयोजित तीन दिवसीय प्रकाशोत्सव में मंगलवार को कीर्तन दरबार सजाया गया। इस मौके पर श्री गुरु सिंह सभा के हजूरी रागी भाई नवजोत सिंह ने गुरु नानक देव के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। गुरु के लंगर में बड़ी संख्या में लोग प्रसाद पाकर निहाल हो गए। प्रकाशोत्सव के तहत बुधवार को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक कीर्तन दरबार सजेगा और लंगर होगा। रागी जत्थे शबद कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरजिंदर सिंह के अनुसासर गुरु नानक देव का जीवन सत्य, सेवा और समानता का प्रतीक है। उनके प्रेरक संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। ग...