समस्तीपुर, दिसम्बर 26 -- समस्तीपुर। भाजपा की ओर से शुक्रवार को मारबाड़ी बाजार स्थित श्री गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमएलसी तरुण कुमार ने कहा कि वर्ष 1704 ईसवी में पूरे भारत धार्मिक तनाव से गुजर रहा था और मुगल बादशाह औरंगजेब हिंदू पर, आता ताई प्रहार कर रहा था, उस समय दशमेश गुरु गोविंद सिंह धर्म एवं मानवता की रक्षा के लिए डट के खड़ा हुए। उनका यह योगदान कभी भी नहीं भूलाया जा सकता। जिलाध्यक्ष शशिधार झा ने कहा की धर्म की रक्षा और हिंदुत्व को लेकर बाबा जागेश्वर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह की बलिदान सदा याद किये जायेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष रामसुमिरन सिंह ने कहा कि हम सभी उनको शत-शत नमन करते हैं। कार्यक्रम का संचालन भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश नेता व कार्यक्रम संयोजक राकेश कुमार राज ने किया। इस कार्यक्रम में सरदार पु...