धनबाद, मई 30 -- जोड़ापोखर। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरु अर्जन देव् जी महाराज की 519 जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सिख संगत की महिला मंडली द्वारा आयोजित 40 दिनों की गुरु बानी पाठ का समापन किया गया।पुजारी जोगेंद्र सिंह,ने पाठ में सहयोग किया। वही शुक्रवार को सिख महिलाओं द्वारा पाठ किया । गुरुद्वारा प्रधान रंजीत सिंह एवम युवाओं ने क्षेत्र के सभी धर्मावलंबियो राहगीरों को शर्बत, पानी एवम चना का प्रसाद बितरण किया किया गया है।रजनी कौर, कमलजीत कौर, रानी कौर,ज्ञान कौर आदि थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...