मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में सरदार के वेष में ठगों की टीम घूम रही है। ये ठग पंजाबी और गैर पंजाबी समाज के लोगों से रमना गुरुद्वारा में लंगर चलाने के नाम पर चंदा मांग रहे हैं। रमना गुरुद्वारा प्रबंधक गुरुजीत सिंह साई ने इसकी जानकारी मिलने के बाद लोगों को आगाह किया है। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा से जुड़े लोगों को भी ठगों की तलाश करने को कहा गया है। प्रबंधक ने बताया कि गुरुद्वारा की ओर से किसी भी आयोजन के लिए चंदा नहीं मांगा जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...