शाहजहांपुर, अप्रैल 19 -- नौवें सतगुरु साहिब गुरु तेगबहादुर साहिब का प्रकाश पर्व शुक्रवार को रामनगर कालोनी स्थित गुरुद्वारा गुरु तेगबहादर साहिब में बड़ी श्रद्धा व प्यार से मनाया गया। इस अवसर पर बुधवार से प्रारंभ कराए गए श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग के साथ, आरती के शब्दों का गायन किया गया। हजूरी रागी भाई अंग्रेज सिंघ, गुरजीत सिंघ ने गुरु जी की स्तुति में शब्दों का गायन करते हुए बताया कि गुरु तेग बहादुर छटे गुरु हरगोबिंद साहिब के सबसे छोटे बेटे थे। हिंदू धर्म को बचाने के लिए इन्होंने दिल्ली के चांदनी चौंक में अपना शीश बलिदान किया था। एक युद्ध में इन्होंने बड़ी बहादुरी से तेग के जौहर दिखाए तब से इनका नाम तेगबहादर रखा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जगजीत सिंह, जसमीत सिंह, शोल्डी बग्गा, सनी बग्गा, सोनू बग्गा, परमजीत सिंह, सरबजीत कौर, मनमोहन कौर...