रिषिकेष, अगस्त 9 -- जीवनवाला में अज्ञात ने गुरुद्वारे से दानपात्र की रकम साफ कर दी। प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक, गुरुद्वारा दरमेश फतेहपुर टांडा, जीवनवाला, डोईवाला प्रबंधक साहब सिंह ने तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को चोरी हुई है। दानपात्र से करीब 12 हजार रुपये की रकम चोरी कर ली गई। सीसीटीवी कैमरों में भी अज्ञात कैद हुए हैं। कोतवाल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...