कानपुर, अप्रैल 17 -- कानपुर। दोपहर बाद प्रशासनिक और पुलिस अफसरों की फ्लीट की वजह से गीतानगर मेट्रो स्टेशन से दोनों तरफ का ट्रैफिक कुछ देर को रुका तो जाम लग गया। इसका असर गुरुदेव पैलेस चौराहे से गंगाबैराज तक की रोड पर दिन से देरशाम तक रहा। गर्मी और रावतपुर से कंपनीबाग रोड पर खुदाई से उड़ती धूल वाहन सवारों के लिए दिन भर समस्या बनी रही। गुरुवार को दिन में लगभग दो बजे गुटैया क्रॉसिंग का गेट बंद हुई तो दोनों ओर आड़े तिरछे तिपहिया और वाहन खड़े हुए। इसकी वजह से जीटी रोड पर जाम लगा क्योंकि गुटैया क्रॉसिंग से यू टर्न लेकर जीटी रोड पर आने वाले वाहन दो लेन में सवारियों के चक्कर में खड़े थे तो गोलचौराहे से रावतपुर जाने वाले वाहन फंसते हुए निकलने लगे तो कार्डियोलॉजी के सामने बने कट तक वाहनों की लाइन लगी। रोडवेज बसों की अराजकता के चलते झकरकटी पुल से स्...