हजारीबाग, फरवरी 2 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। कटकमसांडी प्रखंड के मिडिल स्कूल कंडसार के शिक्षक रत्नेश्वर नाथ पाठक के सेवानिवृत्ति पर एक फरवरी को भावभीनी विदाई दी गई। भावुक पल के बीच बच्चों, शिक्षकों और अन्य लोगों ने उन्हें भव्य सम्मान, स्नेह और सद्भाव के साथ विदाई दी। अतिथियों और वक्ताओं ने शिक्षक रत्नेश्वर नाथ पाठक के बेदाग तीन दशकों के कार्यकाल की सराहना की और अन्य शिक्षकों के लिए अनुकरणीय बताया। मैथ के मास्टर के नाम से प्रसिद्ध शिक्षक रत्नेश्वर नाथ पाठक ने सभी लोगों के प्रति आभार जताया और भविष्य में भी सहयोग करने का भरोसा दिया। इससे पहले नन्ही बच्ची अवनी कुमारी ने तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया। फिर बच्चों ने गीत, संगीत और नृत्य से सतरंगी छटा बिखेरी। कई शिक्षक और बच्चे तो फूट-फूट कर रो उठे। इस भावुक क्षण के बीच मुख्य अतिथि कंडसार पंचायत के ...