मधुबनी, जुलाई 10 -- मधेपुर। हरियाणा राज्य के गुरुग्राम सेक्टर दस से कथित तौर पर अपहृत एक लड़की मधेपुर थाने के एक गांव से मंगलवार अपराह्न बरामद की गई। हालांकि कथित अप्राथमिकी अपहर्ता युवक फरार हो गया। लड़की की बरामदगी हरियाणा राज्य के गुरुग्राम सेक्टर दस के पुलिस ने मधेपुर थाने की पुलिस के सहयोग से की। लड़की तथा युवक दोनों मधेपुर थाना के एक गांव की बताई जाती है। हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सेक्टर दस थाना के एसआई सह केस अनुसंधानक राजेश कुमार ने बताया कि लड़की के पिता द्वारा गुरुग्राम सेक्टर दस थाना में 16 मई 25 को अपनी नाबालिग लड़की के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। फिलहाल लड़की के माता-पिता गुरुग्राम सेक्टर दस थाना क्षेत्र के गाड़ोली मोहल्ला में रहते हैं। दर्ज प्राथमिकी में लड़की को नाबालिग बताया गया है। हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को मधेपुर पुलिस...