गुरुग्राम, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम के नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने गुरुवार को गांव साढराणा में अवैध रूप से बन रही एक कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान किसी भी तरह का विरोध नहीं हुआ, क्योंकि विरोध से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद था।क्या कार्रवाई हुई? डीटीपीई अमित मधोलिया के आदेश पर, तोड़फोड़ दस्ता सुबह 11 बजे गांव साढराणा पहुंचा। यह अवैध कॉलोनी लगभग साढ़े पांच एकड़ जमीन पर बसाई जा रही थी। नोटिस देने के बावजूद, मौके पर दो घरों का निर्माण चल रहा था, जिन्हें बुलडोजर लगा कर मलबे में मिला दिया गया। इसके अलावा, 12 और घरों की चारदीवारी और नींव को तोड़ा गया। लोगों को सस्ते प्लॉट का लालच देने के लिए जो सड़कें बनाई गई थीं, उन्हें भी उखाड़ दिया गया।लोगों को किया आगाह डीटीपीई अमित मधोलिया ने लोगों से अपील की है कि ...