मुरादाबाद, अगस्त 17 -- मुरादाबाद। वरिष्ठ रंगकर्मी एवं रामलीला निर्देशक डॉ. पंकज दर्पण अग्रवाल को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक समिति गुरुग्राम की ओर से राष्ट्रीय स्तर का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए महानगर से डॉ. पंकज दर्पण अग्रवाल को आमंत्रित किया गया था। डॉ. पंकज दर्पण ने राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की लोक संस्कृति से परिपूर्ण कार्यक्रमों को संयोजित करके खूब वाहवाही लूटी। समिति के अध्यक्ष पवन जिंदल, मंत्री रविंद्र जैन और संयोजक दिनेश अग्रवाल द्वारा डॉ. पंकज दर्पण अग्रवाल को सबसे बड़ा और समर्पित निर्देशक घोषित कर कला सेवी सम्मान से नवाजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...