गुड़गांव, नवम्बर 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले में बाल विवाह रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ कई कदम उठाए जा रहे हैं। 100-दिन के अभियान से प्रेरित होकर, शक्ति वाहिनी और एमडीडी ऑफ इंडिया ने सभी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। ताकि गुरुग्राम को बाल विवाह मुक्त जिला बनाया जा सके। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने पर शक्ति वाहिनी और एमडीडी ऑफ इंडिया ने जिले के बाल संरक्षण हितधारकों के सहयोग से स्कूलों में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इनमें सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन उषा रानी और सीडब्ल्यूसी सदस्य मधु जैन, बाल विवाह निषेध अधिकारी संजय कुमार, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरहौल, किडज़ी स्कूल की चेयरपर्सन सोनू कटारिया, बसई सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल गीता, और आरपीएफ के एसएचओ नवल किशोर ने भाग लिया। जिल...