गुड़गांव, दिसम्बर 23 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने अपनी सुरक्षा और पारदर्शिता की नीति को दोहराते हुए मंगलवार को आपराधिक मामलों में जब्त की गई सामग्री के निस्तारण की एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस उपायुक्त (मानेसर) दीपक कुमार की अध्यक्षता में गठित एक विशेष कमेटी द्वारा यह कदम उठाया गया, जिसके तहत करोड़ों रुपये मूल्य की केस प्रॉपर्टी और अवैध हथियारों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। यह पूरी प्रक्रिया न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में पुलिस थाना बिलासपुर में संपन्न हुई। इस दौरान कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से ड्यूटी मजिस्ट्रेट और संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त की प्रत्यक्ष निगरानी में कुल 38 अलग-अलग श्रेणियों की सामग्रियों को नष्ट किया गया। पुलिस ने इन सभी सामग्रियों को नियमानुसार जमीन में गड्ढा खोदकर दब...