प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 24 -- प्रतापगढ़। केंद्रीय गुरु सिंह सभा आलमबाग से श्रीगुरुग्रंथ साहिब का पावन स्वरूप लेकर शनिवार को जत्था बाबागंज स्थित नानकशाही गुरुद्वारा पहुंचा। जहां पहले से मौजूद सिख परिवारों ने जत्थे में शामिल लोगों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पूरा गुरुद्वारा जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल के उद्घोष से गुंजायमान हो गया। इसके बाद सभी को जलपान कराया गया। इस दौरान जगमीत सिंह, कुलदीप सिंह, गुरमीत सिंह, मंजीत सिंह गोबिंद, परमजीत सिंह गोरे ,परम प्रीत सिंह, आत्मजीत सिं जसविंदर सिंह, गुर फतेह सिंह,गुरसेवक सिंह सरबजीत सिंह गुरप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह, मनजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...