बिजनौर, अगस्त 25 -- गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरुग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। रविवार को तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ के बाद श्री गुरुग्रंथ साहिब की हजूरी में विशेष कीर्तन समागम हुआ। जिसमें भाई टीकम सिंह के रागी जत्थे व गुरुघर की काजल, खुशी, माही आदि छोटी बच्चियों ने मधुर गुरुवाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया। सरदार हरभजन सिंह अमन ने श्री गुरुग्रंथ साहिब के पहले प्रकाशपर्व के विषय मे प्रकाश। समागम के दौरान श्री अखंड पाठ की सेवा के लिए गुरुघर की सेवक बीबी संसार कौर, गगनदीप सिंह, बिरेंद्र सिंह बक्शी के अलावा वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप सिंह भाटिया को सरोंपा से सम्मानित किया गया। अरदास के पश्चात संगत ने गुरु का अटुट लंगर ग्रहण किया। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन सरदार रविंद्र सिंह मिक्की व जितेंद्...