पलामू, जुलाई 21 -- पंडवा। पलामू जिले के पंडवा प्रखंड के बटसारा गांव में संचालित गुरुकुल विद्यालय में रविवार को ग्रीन डे सेलिब्रेशन मनाया गया। प्री-प्राइमरी के बच्चों ने सक्रियता से भाग लेकर पेड़-पौधों का रूप धारण किया और धरती को हरा-भरा बनाने के लिए सभी को प्रेरित किया। विद्यालय के अध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पर्यावरण के प्रति गहरी समझ आवश्यक है। प्रधानाध्यापक सहेंद्र साव ने बच्चों को प्रेरित करते हुए का कि पर्यावरण के प्रति जागृत रहने से ही बगैर रूकावट के ऑक्सीजन मिलता रहेगा। प्रीति कुमारी, वर्षा कुमारी, विजय लक्ष्मी चौबे तथा अनुश्री कार्यक्रम में सक्रिय रही। विद्यालय परिवार के सदस्य रूपेश सिंह, पवन कुमार मेहता, सतीश कुमार तिग्गा, रजनी सिंह, नेहा शुक्ला, सीमा श्रीवास्तव, संध्या मिश्रा, ललिता कुमारी, अदिति...