बहराइच, नवम्बर 15 -- तेजवापुर, संवाददाता। गुरुकुल पब्लिक इंटर कॉलेज में शनिवार को छात्र-छात्राओं के बीच खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक, प्रबंधक एवं विश्व हिंदू परिषद, अवध प्रांत के अध्यक्ष राजदेव सिंह तथा स्वाति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कबड्डी, खो-खो, 100 मीटर दौड़, नींबू-चम्मच दौड़, रस्साकशी और थ्री-लेग रेस में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों के उत्साह, अनुशासन और प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा उनमें टीम भावना और आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं। इस आयोजन ने विद्यालय परिसर को उल्लास, उमंग...