बागपत, जून 24 -- बिनोली के बरनावा स्थित ज्ञान सागर गुरूकुल के ट्रस्टी से बिहार के साइबर ठगों ने 1.51 लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर थाना पुलिस की जांच में ठगों के नाम प्रकाश में आने के बाद तलाश शुरू कर दी गई हैं। बरनावा स्थित ज्ञान सागर गुरूकुल के ट्रस्टी विकास जैन ने बताया कि मुनि सुव्रत नाथ धाम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण के लिए ब्रांडेड कंपनी के सीमेंट के 540 कट्टे मंगवाने के लिए कंपनी के ऑनलाइन टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया। फोन पर व्यक्ति ने खुद को कंपनी का सेल्स मैनेजर बताकर अपनने खाते में 75 हजार रुपये और फिर 76 हजार 200 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। सीमेंट नहीं भेजा जाने पर ठगी का पता चला। इसमें शिकायत मिलने पर साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एएसपी एनपी सिंह का कहना है कि विकास जैन से ठगे गए रुपये मोहम्म...