टिहरी, जुलाई 12 -- केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में बाल गुरुकुल का उद्घाटन 13 जुलाई को पलिमरु उडुपि मठ कर्नाटक के मठाधीश अनंत विद्याधीश तीर्थ महास्वामी करेंगे। परिसर निदेशक प्रो पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने बताया कि श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में बालगुरुकुल सर्वज्ञ बालगुरुकुल ने कक्षा 6 व कक्षा 9 में इस बार प्रवेश दिया जा रहा है। इसके बाद छात्र आगे की कक्षाओं में प्रोन्नत होते जाएंगे। छात्रों के आवास व भोजन की व्यवस्था परिसर में ही मामूली शुल्क पर की जाएगी। संस्कृत मुख्य विषय होने के साथ ही यहां हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित आदि विषयों का भी अध्ययन कराया जाएगा। निदेशक प्रो सुब्रह्मण्यम ने बताया कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में ऐसे सुविधा संपन्न, अध्ययन-अध्यापन के माहौल के गुरुकुलों की नितांत आवश्यकता थी। इसके लिए अभ...