देहरादून, फरवरी 25 -- देहरादून में शहीदों की याद में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुकुल एफसी और यमकेश्वर एफसी ने जीत दर्ज की। सुनारवाला में मंगलवार को प्रतियोगिता खेली गई। पहला मैच राजपुर एफसी और गुरुकुल एफसी के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों की टीमें गोल नहीं कर पाई। पेनल्टी शूट में गुरुकुल एफसी 5-4 से विजय हुई। दूसरा मैच यमकेश्वर एफसी और दून वॉरियर के बीच खेला गया। इसमें यमकेश्वर एफसी के रिविक ने 55 मिनट मे एक मात्र गोल मारकर टीम को विजय बनाया। मौके पर कोच डा. विरेन्द्र सिंह रावत, विमल सिंह रावत, हर्षित चौहान, वरुण चौहान, धीरज थापा, हिमांशु प्रजापति, नगीना गुसाईं, धीरज थापा, अतुल आर्य, अंश शर्मा, तनिष्क, ऋषभ बडोनी, आदित्य आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...