गिरडीह, अप्रैल 16 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के देवपहाड़ी शिव मठ के पास अवस्थित बाबा जगनाथ गुरुकुलम में अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर 30 अप्रैल से पठन-पाठन कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा। मंदिर के मठाधीश गोरवानन्द जी महाराज ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गुरुकुलम में पांचवीं उत्तीर्ण बच्चों का नामांकन किया जाएगा। जिन्हें वाराणसी के आचार्यों द्वारा वेद, उपनिषद, गीता, रामायण, व्याकरण, साहित्य सहित अंग्रेजी, गणित व कम्प्यूटर की शिक्षा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...