चम्पावत, सितम्बर 9 -- लोहाघाट। गुरुकुल एकेडमी खूना मानेश्वर स्कूल में 500 छात्र-छात्राओं सहित स्कूल स्टाफ ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत हिमालय बचाने की शपथ ली। स्कूल प्रबंधक हरीश पांडेय और शिक्षक शशांक पांडेय ने हिमालय बचाने की शपथ दिलाई। यहां प्रधानाचार्य भास्कर चौबे, रियाज अहमद, कविता पुनेठा, विमला चतुर्वेदी, रेखा बोहरा, सविता रावत, रेनू गड़कोटी, जानकी अधिकारी, नेहा गोस्वामी, शैला खान, अमित तिवारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...