चम्पावत, नवम्बर 22 -- लोहाघाट। एनएसयूआई और क्रिकेट क्लब लोहाघाट की ओर से इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जारी है। गुरुकुलम ने मल्लिकार्जुन को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। जीआईसी खेल मैदान में मल्लिकार्जन की टीम ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 97 रन बनाए। जवाब में गुरुकुलम एकेडमी की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। 33 रन बनाने के साथ एक विकेट लेने वाले गुरुकुलम के सचिन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। आयोजक आयुष गोस्वामी, अजय बिष्ट, प्रकाश गिरी, अजय गिरी, राहुल, कार्तिक सामंत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...