पलामू, सितम्बर 4 -- नीलांबर-पीतांबरपुर। लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के गुरुआ शाहद गांव में बुधवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई है। मारपीट में दोनों पक्षों की महिला सहित कुछ अन्य लोगों को चोट लगी है। ओरियाखुर्द निवासी 28 वर्षीय सुधीर कुमार मेहता को गंभीर चोट लगी है। सुधीर कुमार मेहता का सिर फट गया है। लेस्लीगंज के सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच ले जाया गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ लेस्लीगंज थाना में आवेदन दिया है। मारपीट का कारण पीएम आवास का लाभ दिलाने में गड़बड़ी बताया जा रहा है। लेस्लीगंज थाना में ऑफिसर ऑन ड्यूटी एएसआई आरके प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...