गया, जनवरी 25 -- राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को गुरुआ प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय नगवांगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दस मेधावी छात्राओं के बीच नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम सहभागी शिक्षण संस्थान द्वारा एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से एसबीआई ग्राम सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया। सहभागी शिक्षण संस्थान से जुड़े रोहित कुमार शर्मा ने बताया कि साइकिल मिलने से छात्राओं को प्रतिदिन विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी और उनकी पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा अधिकारी रंजीत कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे बालिकाओं की शिक्षा को मजबूती मिलेगी। साइकिल पाकर छात्राओं और उनके परिजनों में काफी खुशी देखी गई। कार्यक्रम में खाद आपूर्ति पदाधिकारी विका...