गया, मार्च 8 -- गुरुआ थाने की पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर भतीजी की हत्या का आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया। एक सप्ताह पूर्व सिदारतपुर गांव में मारपीट की घटना घटी थी। इस घटना में मोहम्मद शकील कुरैसी की पत्नी व बेटी जूही खातून घायल हो गए थीं। गत गुरुवार की रात घायल 18 वर्षीय जूही खातून की मौत हो गई। मृतिका के पिता ने इस मामले में अपने भाई समेत चार लोगों के खिलाफ गुरुआ थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को हत्या का मुख्य आरोपी मृतिका के चाचा मो. मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...